
Chandauli News: चंदौली जिले की चकिया थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जो बिहार से अवैध गांजा लाकर उत्तर प्रदेश में सप्लाई करते थे। गिरफ्तार दोनों आरोपी एक बोरी में पैक 16.200 किलो गांजा बाइक से वाराणसी ले जा रहे थे।
गिरफ्तारी गांधीनगर इलाके में संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान हुई। थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह की टीम ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोका, जिनकी तलाशी में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अशोक कुमार यादव और अवधेश राम के रूप में हुई, दोनों कैमूर जिले (बिहार) के सेमरा गांव के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार दोनों काफी समय से गांजा तस्करी में सक्रिय थे और बिहार से माल लाकर वाराणसी सहित पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में महंगे दामों पर बेचते थे।
पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि वे तीन लोगों का संगठित गैंग चलाते हैं। तीनों बराबर पैसा लगाकर माल खरीदते और फायदा मिलने पर आपस में बांट लेते थे। पकड़े गए आरोपी गांजा वाराणसी में ऊंची कीमत पर बेचने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तस्करों ने पुलिस को बताया कि उत्तर प्रदेश में मांग अधिक होने के कारण वे यहां अवैध सप्लाई करते थे।
पुलिस टीम ने 16.200 किलो गांजा के साथ एक मोटरसाइकिल और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। चंदौली पुलिस का कहना है कि गैंग का तीसरा सदस्य अब भी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस इस नेटवर्क के अन्य संभावित कनेक्शनों की भी जांच कर रही है, ताकि पूरे सप्लाई चैन को ध्वस्त किया जा सके।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, हेड कॉन्स्टेबल संदीप अत्री, राकेश सिंह, सूरज कुमार, कॉन्स्टेबल रविंद्र कुमार और राकेश यादव शामिल रहे।