Chandauli News: SIR में चंदौली टॉप, 99.96% कार्य पूरा, सकलडीहा बना मॉडल विधानसभा

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले में मतदता सूची के शुद्धिकरण और अद्यतन के लिए चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision SIR) अभियान ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने मंगलवार को बताया कि जिले में एसआईआर कार्य 99.96 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता है और बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) गांव-गांव जाकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रत्येक मतदाता का नाम सही श्रेणी और स्थान पर दर्ज हो, साथ ही किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाए।

डीएम ने कहा कि एसआईआर कार्य की प्रगति की नियमित निगरानी की जा रही है। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए संबंधित सूचनाएं सभी राजनीतिक दलों और ग्राम प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। उनका कहना था कि मतदाता सूची में शुद्धता लोकतांत्रिक प्रक्रिया का आधार है और इसे त्रुटिहीन बनाने के लिए प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।

सकलडीहा में 99.98% कार्य पूरा

जिले की सकलडीहा विधानसभा ने एसआईआर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.98 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए मंगलवार देर शाम तहसील आवास पर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।

उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सकलडीहा कुंदन राज कपूर ने बताया कि यह भोज एसआईआर अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभागीय कर्मचारियों और बीएलओ के सम्मान में आयोजित किया गया। भोज में राजस्व, विकास, शिक्षा विभाग और बीएलओ समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।

एसडीएम कुंदन राज कपूर ने कहा कि एसआईआर जैसे बड़े प्रशासनिक अभियान की सफलता टीमवर्क का नतीजा है। उन्होंने सभी विभागों की प्रतिबद्धता और जिम्मेदारीपूर्ण कार्यशैली की सराहना की और कहा कि इसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए हर प्रशासनिक लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

कर्मचारियों ने कला-कौशल से बढ़ाया कार्यक्रम का उत्साह

सामूहिक भोज के दौरान राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारियों ने मनोरंजक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। उनके प्रदर्शन को मौजूद सभी लोगों ने सराहा और वातावरण सौहार्दपूर्ण बना रहा।

भोज के बाद एसडीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नए नाम जोड़ने, हटाने और संशोधित करने की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की। सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के 3,43,525 मतदाताओं में से अब तक 2,87,332 का डेटा एसआईआर पोर्टल पर सफलतापूर्वक दर्ज किया जा चुका है। प्रशासन अब शेष कार्य को तेजी से पूर्ण कर अंतिम सूची के प्रकाशन की तैयारी में जुटा है।

चंदौली प्रशासन का दावा है कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण में पारदर्शिता और गति, दोनों को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि आगामी चुनाव प्रक्रिया सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।

ALSO READ – Chandauli News: मुगलसराय में अवैध मीट की दुकानों पर कार्रवाई: बिना लाइसेंस आधा दर्जन दुकानें सीज


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *