
Chandauli News: सदर कोतवाली पुलिस ने नरसिंहपुर गांव के ग्राम प्रधान गुड्डू यादव को मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे नरसिंहपुर स्थित पंचायत भवन के पास से दबोचा। यह गिरफ्तारी 12 अक्टूबर को हुए एक जानलेवा हमले के मामले में की गई है।
हाईवे पर किया गया था हमला
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ग्राम प्रधान गुड्डू यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर मझवार गांव निवासी शुभम पांडेय पर हाईवे पर जानलेवा हमला किया था। गंभीर रूप से घायल शुभम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास की धारा भी जोड़ दी।
पांच आरोपी नामजद, बाकी फरार
इस मामले में पुलिस ने फुटिया गांव के अभिषेक सिंह, गोरारी के सौरभ सिंह और वैभव सिंह, धूरीकोट के आलोक सिंह तथा नरसिंहपुर जसौली के ग्राम प्रधान गुड्डू यादव को मुख्य आरोपी बनाया है। गिरफ्तार प्रधान को छोड़कर बाकी आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
सूचना पर पंचायत भवन से गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि घटना का मुख्य आरोपी पंचायत भवन के आसपास मौजूद है। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर ग्राम प्रधान को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की अगली कार्रवाई जारी
कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
ALSO READ – प्लॉटिंग विवाद में पूर्व सैनिक की हत्या, बिहार में मारी गोली, चंदौली में अंतिम संस्कार