
Chandauli News: महाविद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह आयोजित कराने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों का आक्रोश एक बार फिर सामने आया है। छात्रों का आरोप है कि प्राचार्य द्वारा दिया गया लिखित आश्वासन नौ महीने बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया।
छात्रों ने बताया कि 17 अप्रैल 2025 को वे अपने सहयोगियों के साथ महाविद्यालय परिसर में धरने पर बैठे थे। धरना समाप्त कराने के दौरान प्राचार्य की ओर से लिखित रूप में आश्वासन दिया गया था कि एक माह के भीतर दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा, जबकि शेष मांगों को छह माह के भीतर पूरा किया जाएगा।
छात्रों के अनुसार, छह माह बीतने के बाद जब कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी मांगी गई, तो उन्हें एक बार फिर लिखित आश्वासन दिया गया कि कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। हालांकि, 18 दिसंबर 2025 को नौवां माह शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं किया जा सका है।
छात्रों का यह भी आरोप है कि 26 नवंबर 2025 को बिना तैयारी पूर्ण किए दीक्षांत समारोह की तिथि निर्धारित कर दी गई थी, जिसमें माननीय कुलपति और मंत्री को आमंत्रित किया गया था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से वे उपस्थित नहीं हो सके और कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया।
छात्रों ने मांग की है कि दिसंबर 2025 के भीतर दीक्षांत समारोह की तिथि तय कर उसे सकुशल संपन्न कराया जाए। इस संबंध में उन्होंने प्रशासन से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है। धरना प्रदर्शन में शिवम पटेल, सर्वेश तिवारी, विवेक कुमार, विशाल सिंह, अमन गुप्ता, शिवम तिवारी, हर्षित तिवारी, प्रियानंद पटेल, गौतम सेठ, अनुराग चौरसिया समेत अन्य छात्र मौजूद रहे।
ALSO READ – महिला आयोग सदस्य से विवाद, केजी नंदा अस्पातल के डॉक्टर समेत 15 नामजद और 150 अज्ञात पर मुकदमा