
Chandauli News: चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली में तैनात एक दरोगा का अमर्यादित व्यवहार सामने आया है। शिकायत सुनने पहुंचे फरियादी के साथ गाली-गलौज और धमकी देने का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
वायरल वीडियो में दरोगा लक्ष्मीकांत मिश्रा कुर्सी पर बैठकर चना खाते हुए फरियादियों से बात करते दिखाई दे रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक पारिवारिक विवाद की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। शिकायत सुनने के बजाय दरोगा ने उसे अपशब्द कहे और धमकी दी कि “हजार जूते मारूंगा, जूते की माला पहनाकर घुमाऊंगा।”
बताया जा रहा है कि घटना के समय कोतवाली में उप निरीक्षक जय प्रकाश दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी दरोगा के व्यवहार पर रोक नहीं लगाई। अपमानित फरियादी वहां से लौट गया और उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा आक्रोश
घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि जब स्वयं पुलिस अधीक्षक फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनते हैं, तो थाने स्तर पर इस तरह का व्यवहार पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाता है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने इस मामले को लेकर सरकार और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है। थाने न्याय के केंद्र नहीं, बल्कि डर और अपमान के स्थान बनते जा रहे हैं।
पुलिस प्रशासन का बयान
मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच शुरू कर दी गई है। जांच में यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित दरोगा के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ – वाराणसी कार्यक्रम से पहले चंदौली में क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष हाउस अरेस्ट