
CM Yogi on Cough Syrup: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा में कोडिन युक्त कफ सिरप मामले पर सरकार का पक्ष मजबूती से रखते हुए समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडिन कफ सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है और इस मामले में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम योगी ने सदन में कहा कि विपक्ष बिना तथ्यों के भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखते हुए अध्ययन कर मुद्दे उठाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध कहावत “चोर की दाढ़ी में तिनका” का उल्लेख करते हुए समाजवादी पार्टी को आईना दिखाया।
2016 में समाजवादी सरकार ने जारी किया था लाइसेंस
मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि यूपी के सबसे बड़े कफ सिरप होलसेलर को वर्ष 2016 में समाजवादी पार्टी की सरकार ने लाइसेंस दिया था। उन्होंने कहा कि एसटीएफ द्वारा पकड़े गए कई मामलों में समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों की संलिप्तता सामने आई है।
यूपी में नहीं होता कोडिन कफ सिरप का उत्पादन
सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में कोडिन कफ सिरप का उत्पादन नहीं होता, बल्कि यहां केवल स्टॉकिस्ट और होलसेलर हैं। इसका निर्माण मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में होता है। जिन मौतों का हवाला दिया जा रहा है, वे अन्य राज्यों से जुड़ी हैं और यूपी से संबंधित नहीं हैं।
अवैध तस्करी और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरा मामला इललीगल डायवर्जन का है, जिसमें सहारनपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर और वाराणसी जैसे शहरों के कुछ होलसेलर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह सिरप उन राज्यों और देशों में भेजा गया, जहां शराबबंदी है और नशे के लिए इसका दुरुपयोग किया जाता है।
225 आरोपी, बुलडोजर एक्शन की चेतावनी
सीएम योगी ने सदन को बताया कि अब तक इस मामले में 79 मुकदमे दर्ज, 225 अभियुक्त नामजद, 78 गिरफ्तारियां और 134 फर्मों पर छापेमारी की जा चुकी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समय आने पर बुलडोजर कार्रवाई भी होगी, तब कोई चिल्लाएगा नहीं।
मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि एसटीएफ मामले की गहराई से जांच कर रही है और कोर्ट के निर्देश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोडिन कफ सिरप तस्करी में शामिल कोई भी अपराधी कानून से नहीं बचेगा।
ALSO READ – ट्रक में लोहे की चादर के पीछे छिपा रखी थी 20 लाख की शराब, चंदौली पुलिस ने किया तस्करी का भंडाफोड़ किया