घने कोहरे में मौत का करंट: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर व्यक्ति और पालतू कुत्ते की दर्दनाक मौत

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के पई, कुशी गांव में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति और उसके पालतू कुत्ते की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन टूटकर जमीन पर गिरने से हुआ, जिसने एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक पारस बिन्द मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे अपने पालतू कुत्ते के साथ शौच के लिए गांव से बाहर निकले थे। इसी दौरान अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े डेढ़गांवा फीडर की हाईटेंशन लाइन का तार पोल से टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था। घना कोहरा होने के कारण न तो पारस बिन्द और न ही उनके कुत्ते को यह तार दिखाई दिया।

जैसे ही दोनों तार के संपर्क में आए, तेज करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने जब शव देखे तो इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही कंदवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मृतक के परिवार में दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए जर्जर तारों की जल्द मरम्मत की मांग की है।

ALSO READ – 23 दिसंबर से 13 जनवरी तक पूरी तरह बंद रहेगा राजघाट पुल, जानिए नया ट्रैफिक डायवर्जन


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *