
Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरुई गांव के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत फरार हो गया।
मृतक की पहचान छतेम गांव निवासी सुरेन्द्र के रूप में हुई है, जो गोलू की मिल में कार्यरत था। परिजनों के अनुसार सुरेन्द्र मंगलवार रात काम समाप्त कर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान दृश्यता कम होने का फायदा उठाते हुए तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया।
हादसे की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना पर सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद जाम समाप्त कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, फरार डंपर और चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ – चंदौली में हाईटेंशन तार टूटा, घर में लगी भीषण आग, 13 लाख का सामान जलकर राख