महिला स्वास्थ्यकर्मी ने HEO पर छेड़छाड़-मानसिक उत्पीड़न के लगाए आरोप, सदर कोतवाली में की शिकायत

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में तैनात स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी (HEO) जय प्रकाश सिंह पर एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने छेड़छाड़ और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता लीलापुर आरोग्य मंदिर में कार्यरत है और उसने सदर कोतवाली में लिखित शिकायत देकर पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

महिला स्वास्थ्यकर्मी का आरोप है कि जय प्रकाश सिंह उसे देखते ही अश्लील इशारे करते हैं और नजदीक आकर छेड़छाड़ की कोशिश करते हैं। विरोध करने पर वह उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं, काम रोकने की धमकी देते हैं, गाली-गलौज करते हैं और सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हैं। पीड़िता का कहना है कि वह भय और मानसिक तनाव के माहौल में काम करने को मजबूर है।

पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीर बताते हुए जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है। सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस टीम तथ्यों की जांच कर रही है।

वहीं, सदर पीएचसी प्रभारी डॉ. हीरालाल ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के निर्देश पर मामले की विभागीय जांच के लिए एक समिति गठित कर दी गई है, जो आरोपों की विस्तृत जांच कर रही है।

आरोपों को अधिकारी ने बताया निराधार

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि उनका महिला से कोई व्यक्तिगत संपर्क नहीं रहा है। कार्य में लापरवाही को लेकर दबाव बनाए जाने के बाद महिला उनके खिलाफ लगातार शिकायत कर रही है। सिंह के अनुसार, महिला पहले भी उनके खिलाफ महिला आयोग में शिकायत कर चुकी है, जिसकी जांच प्रक्रिया जारी है।

फिलहाल, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग दोनों स्तर पर जांच चल रही है। मामले की निष्पक्ष जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

ALSO READ – बांग्लादेश में फिर हिंदू की हत्या, राजबाड़ी में अमृत मंडल को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *