नए साल में ठाकुर जी के दर्शन से पहले जरूरी एडवाइजरी, वरना बढ़ सकती है आपकी परेशानी

Spread the love & Share it

Banke Bihari Temple Advisory

Banke Bihari Temple Advisory: नववर्ष के अवसर पर ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शनार्थियों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि पाश्चात्य नववर्ष के दौरान बढ़ते भीड़ दबाव को ध्यान में रखते हुए 5 जनवरी 2026 तक वृंदावन आने से यथासंभव परहेज करें और अत्यंत आवश्यक होने पर ही यात्रा की योजना बनाएं।

मंदिर प्रबंधक (प्रशासन) की ओर से बताया गया है कि 29 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालु यात्रा से पहले भीड़ की स्थिति का आकलन अवश्य करें।

श्रद्धालुओं के लिए जारी की गईं प्रमुख हिदायतें

मंदिर प्रशासन ने एडवाइजरी में कहा है कि-

श्रद्धालु किसी भी प्रकार का बैग या कीमती सामान साथ न लाएं।

मंदिर में निर्धारित प्रवेश और निकास मार्गों का ही उपयोग करें तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर हो रही घोषणाओं का पालन करें।

जूता-चप्पल पहनकर मंदिर की ओर न आएं, इनके लिए मुख्य मार्गों पर निर्धारित स्थान बनाए गए हैं।

जेबकतरी, चैन स्नैचिंग और मोबाइल चोरी से सतर्क रहें।

भीड़ के कारण वृंदावन में ट्रैफिक जाम और गलियों में अत्यधिक दबाव की स्थिति बन सकती है।

परिवार के सदस्यों की जेब में नाम-पता और फोन नंबर की पर्ची रखें, ताकि बिछड़ने की स्थिति में संपर्क हो सके।

भीड़ के समय वृद्ध, दिव्यांगजन, छोटे बच्चे, बीपी, हृदय, शुगर, सांस, मिर्गी या अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति मंदिर न आएं। खाली पेट दर्शन के लिए न आएं और आवश्यक दवाइयां साथ रखें।

खोया-पाया केंद्र गेट नंबर-2 और श्री बांके बिहारी जी पुलिस चौकी पर बनाया गया है।

बाहरी वाहनों का वृंदावन में प्रवेश बंद रहेगा, इनके लिए शहर के बाहर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सभी नियमों का पालन कर दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में मदद करें, ताकि सभी भक्त सुरक्षित और शांति से ठाकुर जी के दर्शन कर सकें।

ALSO READ – नए साल पर वाराणसी में 5 जनवरी तक कई मार्गों पर डायवर्जन, लहुराबीर, मैदागिन, विशेश्वरगंज पर नो एंट्री


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *