
Chandauli News: चंदौली में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने से भी पीछे नहीं हट रहे। मुगलसराय के अलीनगर थाना क्षेत्र में बिजली के खंभों से तार चोरी के रैकेट का पर्दाफाश करने वाले एक पत्रकार पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में पत्रकारों और आम लोगों के बीच गहरी चिंता और आक्रोश का माहौल है।
पीड़ित पत्रकार के अनुसार, उन्होंने हाल ही में बिजली विभाग के खंभों से अवैध रूप से तार काटकर बेचने वाले गिरोह की खबर प्रकाशित की थी। खबर सामने आते ही इस अवैध कारोबार से जुड़े माफिया बौखला गए। पत्रकार को पहले एक अज्ञात नंबर से फोन कर गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद उन्हें बातचीत के बहाने एक स्थान पर बुलाया गया।
बताए गए स्थान पर पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे करीब एक दर्जन दबंगों ने पत्रकार पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों और घूंसे-लातों से उन्हें बेरहमी से पीटा गया। किसी तरह जान बचाकर पीड़ित ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए।
घटना के बाद पत्रकार ने अलीनगर थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पत्रकार संगठनों में आक्रोश, सुरक्षा की उठी मांग
घटना को लेकर जिले के पत्रकार संगठनों में भारी रोष है। मीडियाकर्मियों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद चंदौली में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। पत्रकार संगठनों ने पुलिस अधीक्षक से तत्काल कार्रवाई और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। यह घटना न सिर्फ एक पत्रकार पर हमला है, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र पर सीधा प्रहार मानी जा रही है।
ALSO READ – अब बनारस स्टेशन से चलेगी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर भी बदला