नववर्ष और पौष पूर्णिमा पर वाराणसी जाने वालों के लिए अलर्ट, चंदौली में 5 दिन का ट्रैफिक डायवर्जन

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: वर्ष 2025 के समापन, नववर्ष 2026 के स्वागत और 3 जनवरी 2026 को पड़ने वाली पौष पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी के नमोघाट पर श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए यातायात सुगमता सुनिश्चित करने के लिए जनपद चंदौली में 31 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।

यह व्यवस्था मुख्य रूप से मुगलसराय (पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर), पड़ाव, चकिया और रामनगर क्षेत्रों को प्रभावित करेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे वैकल्पिक रूटों का उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।

प्रमुख डायवर्जन पॉइंट्स:

  1. चकिया तिराहा डायवर्जन – अलीनगर, चंदौली की ओर से आने वाले सभी वाहन, जो चकिया तिराहा, कस्बा मुगलसराय, पड़ाव होते हुए राजघाट (वाराणसी) जाना चाहते हैं, वे गंजी प्रसाद चौराहा (चकिया तिराहा) से गोदना चौराहे की ओर मुड़कर NH-19 हाईवे या रिंग रोड से अपने गंतव्य तक जाएं।
  2. शाहुपुरी तिराहा डायवर्जन – रामनगर की ओर से पड़ाव आने वाले वाहन, जो दुलहीपुर मुगलसराय जाना चाहते हैं, वे शाहुपुरी तिराहे से व्यास नगर होते हुए एफसीआई तिराहे से अपने गंतव्य तक पहुंचें।
  3. एफसीआई गोदाम तिराहा डायवर्जन – कस्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की ओर से पड़ाव जाने वाले सभी वाहन एफसीआई तिराहे से व्यास नगर होते हुए शाहुपुरी तिराहा रोड से पीएसी तिराहा के रास्ते रामनगर की ओर जाएं।
  4. पड़ाव डायवर्जन – पड़ाव चौराहे से वाराणसी राजघाट की ओर जाने वाले वाहन बहादुरपुर होते हुए रिंग रोड या रामनगर के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचें।

वाराणसी में भी इस अवधि में घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी और बड़े वाहनों पर रोक लगाई गई है। श्रद्धालु पैदल या निर्धारित पार्किंग से घाटों तक पहुंचें।

ALSO READ – खबर छापी तो बौखलाए दबंग! अलीनगर में पत्रकार पर जानलेवा हमला, बिजली तार चोरी माफिया की गुंडई


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *