
Chandauli News: चंदौली में चल रही बड़ी निर्माण परियोजनाओं की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने कार्यों में देरी और लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकास कार्यों में शिथिलता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष रूप से धानापुर स्टेडियम और एआरटीओ कार्यालय के निर्माण में हो रही अनावश्यक देरी पर नाराजगी जताई और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को चेतावनी दी कि यदि कार्य में तेजी नहीं लाई गई तो कठोर कार्रवाई तय है।
बैठक में अनुपस्थित रहने पर चकिया पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। डीएम ने दो टूक कहा कि विकास कार्यों में रुचि न लेने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
जिलाधिकारी ने मॉडल स्कूल पचकेड़िया गढ़वा, काशीराज संस्कृत माध्यमिक विद्यालय चकिया, बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ में हाई मास्ट लाइट, ऊपरगामी सेतु तथा नहरों पर क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यों को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप और समयसीमा के भीतर पूरा करने पर जोर दिया।
डीएम ने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए धनराशि उपलब्ध हो चुकी है, उन्हें हर हाल में निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाए। निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर को शीघ्र पूर्ण कर हैंडओवर करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही जिन कार्यों के लिए बजट की आवश्यकता है, उनके प्रस्ताव तत्काल शासन को भेजने को कहा गया ताकि विकास कार्यों में कोई बाधा न आए।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद की सभी बड़ी परियोजनाओं का समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साई, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ALSO READ – धान क्रय केंद्र में अनियमितता का आरोप: अरंगी में किसानों का प्रदर्शन, जांच की मांग