चंदौली SP का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, अरुण कुमार सिंह बने पंडित दीनदयाल नगर के नए सीओ

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत अरुण कुमार सिंह को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) का नया सर्किल ऑफिसर (सीओ) नियुक्त किया गया है।

अब तक पंडित दीनदयाल नगर के सीओ रहे कृष्ण मुरारी शर्मा को यातायात, पुलिस लाइन और कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह बदलाव जिले के प्रमुख और संवेदनशील क्षेत्र पीडीडीयू नगर में किया गया है, जहां कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरतता है।

अपने कार्यकाल के दौरान सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने अनुशासित कार्यशैली, प्रभावी चेकिंग और संतुलित कार्रवाई से अलग पहचान बनाई। उनकी कार्यप्रणाली का उद्देश्य अपराध नियंत्रण के साथ-साथ आमजन को अनावश्यक परेशानी से बचाना रहा, जिसे लेकर पुलिस विभाग और जनता के बीच उनकी सराहना होती रही है।

अरुण कुमार सिंह को मिली अहम जिम्मेदारी

इंस्पेक्टर पद से पदोन्नत होकर सीओ बने अरुण कुमार सिंह हाल ही में बाराबंकी जिले से चंदौली आए थे। यहां वे अब तक यातायात, लाइन और कार्यालय का कार्यभार संभाल रहे थे। प्रशासनिक अनुभव और कार्यकुशलता को देखते हुए अब उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जैसे महत्वपूर्ण सर्किल की कमान सौंपी गई है।

कानून-व्यवस्था में और मजबूती की उम्मीद

इस प्रशासनिक फेरबदल को जिले की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस महकमे में इस बदलाव को लेकर चर्चाएं तेज हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि नए सीओ की नियुक्ति से क्षेत्र में पुलिसिंग और अधिक प्रभावी होगी।

ALSO READ – दिवंगत मेजर की बेटी को CM योगी ने 24 घंटे में दिलाया घर का कब्जा, चंदौली के बलवंत यादव ने हड़प ली थी करोड़ों की जमीन


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *