बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक
इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल का ऑप्शन दिया गया है
ये बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+CNG) में 330 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी
इसमें फुली LED हेडलाइट और टेललाइट दिए गए हैं
बजाज फ्रीडम में 125 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है
Fill in some text
बजाज फ्रीडम का कुल वजन 147 किग्रा है
इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है
इसकी कीमत 1,10,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।