जम्मू-कश्मीर में तीन, हरियाणा में एक फेज में होंगे चुनाव, 04 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान। जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होगा, पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर तथा तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा, मतगणना चार अक्टूबर को होगी। वहीं हरियाणा में 01 अक्टूबर को एक ही फेज में चुनाव होगा और उसकी मतगणना भी चार अक्टूबर को होगी।

खबरों के खिलाड़ी। चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होगा, पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर तथा तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा, वहीं मतगणना चार अक्टूबर को होगी। वहीं हरियाणा में 1 अक्टूबर को एक ही फेज में चुनाव होगा और उसकी मतगणना भी चार अक्टूबर को होगी। आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था।
प्रेस कांफ्रेंस में इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि लोगों ने बुलट और बायकाट के बदले वोट किया है। हमने लोकसभा चुनाव बहुत शांतिपूर्वक सकुशल कराकर पूरे देश और दुनिया को एक मैसेज दिया है। हाल ही में जम्मू कश्मीर और हरियाणा के चुनावी तैयारी का जायजा लेने के लिए, हमारी एक टीम गई थी और एक अलग ही माहौल हमको देखने को मिला है। इन दोनों राज्यों में चुनाव आयोग पर जो एक उम्मीद और यकीन पैदा हुआ था, उसको आगे बढ़ाने के लिए हम तत्पर हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो मतदान करने का और जो लंबी-लंबी लाइन हमने देखी है, वह आवाम की उम्मीद थी और नई तस्वीर लिखने की एक ख्वाहिश थी। उम्मीद और जागरूकता की झलक यह बताती थी की वहां कश्मीरी बदलना चाहती है और अपनी तकदीर को खुद लिखना चाहती है। यह लाइन इस बात का सबूत थी कि लोग सिर्फ बदलाव ही नहीं चाहते हैं, बल्कि उसका हिस्सा बनके अपनी किस्मत खुद लिखेंगे। क्योंकि कश्मीर ने आतंकवाद को नकारा है।
वहीं हरियाणा के बारे में उन्होंने कहा कि हर पोलिंग स्टेशन पर सभी व्यवस्था की जाएगी। चाहे वह पीने के पानी की हो, टॉयलेट की हो, रैंप की हो, व्हीलचेयर की हो या वाटर फैसिलिटेशन सेंटर, लाइट का इंतजाम हो।इसके अलावा टेंट का इंतजाम भी किया जाएगा। साथ ही 85 साल से ऊपर की आयु के मतदाताओं और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के पास घर से वोट देने का विकल्प होगा।