चंदौली : किसानों को फसल में कीटनाशक व दवा का छिड़काव करने के लिए अब मशक्कत नहीं करनी होगी, बल्कि ड्रोन के जरिए कम समय में फसलों में छिड़काव किया जा सकता है। ITC ई चौपाल लगा कर चौपाल प्रदर्शन खेत (ड्रोन द्वारा स्प्रे) से दवा का छिड़काव किया गया।

खरीफ व रबी फसलों में मौसम में बदलाव की वजह से रोग लगता है। किसानों को स्प्रिंकलर मशीन से खेत में दवा का छिड़काव करना पड़ता है। इसमें काफी मशक्कत होती है। खासतौर से धान के खेत में कीचड़ व पानी भरा होने से परेशानी होती है। वहीं अरहर के पौधे ऊंचे व घने होने की वजह से किसान चाहकर भी सही ढंग से दवा का छिड़काव नहीं कर पाते हैं। किसानों के पास इसका कोई विकल्प नहीं था। ITC ई चौपाल ने किसानों की समस्या को देखते हुए पहल की है। फसल में ड्रोन के जरिए दवा व कीटनाशक का छिड़काव कराएगी । इसके बदले उन्हें निर्धारित कीमत चुकानी होगी।
किसानों को हो रहा फायदा
वहीं चंदौली कोट के निवासी वीर बहादुर सिंह के खेतों में ITC ई चौपाल लगा कर (ड्रोन द्वारा स्प्रे) से दवा का छिड़काव किया गया। जिसमें किसान ने बताया कि पहले उन्हें दवा छिड़काव करने में बहुत समस्याएं आती थीं लेकिन अब ड्रोन की सहायता से कम समय में बिना किसी श्रमिक या लेबर के दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी किसान इसका लाभ भी ले रहे हैं। दवा छिड़काव का ये कार्य संचालक सुनील कुमार सिंह व शमशेर बहादुर सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ।
