
Chandauli News: चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक 20 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव खेत की कोठरी से बरामद हुआ। मृतक की पहचान राजकुमार पुत्र रामकरन निवासी परोरवा के रूप में हुई है। युवक का सिर ईंट से कुचला गया था, जिससे उसकी नृशंस हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मंदिर जाने के बाद हुआ लापता
जानकारी के अनुसार, राजकुमार सोमवार रात करीब 10:30 बजे घर से रविदास मंदिर के लिए निकला था। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। परिवार ने सोचा कि वह देर रात लौटेगा, लेकिन सुबह तक कोई खबर नहीं मिली। मंगलवार दोपहर गांव के कुछ बच्चे खेलने के लिए खेत की ओर गए, तो उन्होंने कोठरी में पड़े शव को देखा और शोर मचा दिया। देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से एक चप्पल और एक केन बरामद हुई है। आशंका है कि इन्हीं वस्तुओं का इस्तेमाल हत्या के दौरान किया गया हो सकता है। सूचना मिलते ही एएसपी सदर अनंत चंद्रशेखर, सीओ डीडीयू नगर, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, अलीनगर इंस्पेक्टर अनिल पांडे और मुगलसराय कोतवाल गगन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की।
मृतक राजकुमार मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह तीन भाइयों शिवा (18), दीपक (14) और तीन बहनों तनु (13), सीता (12), संध्या (9) में सबसे बड़ा था। परिवार के लोगों का कहना है कि राजकुमार शांत स्वभाव का युवक था और किसी से दुश्मनी नहीं थी।
उसकी मां रीना देवी ने बताया, हमें मंगलवार शाम करीब चार बजे खबर मिली कि खेत में हमारे बेटे का शव मिला है। जब वहां पहुंचे तो पहचान कर पांव तले जमीन खिसक गई। जिस खेत में शव मिला, वह गिरधारी चौहान का बताया जा रहा है।
सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम से मौत के कारण की पुष्टि होगी। हत्या की दिशा में जांच आगे बढ़ाई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ जारी है।
ALSO READ – जयमाला के बीच शगुन का बैग गायब! लॉन में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में सूट-बूट वाला चोर कैद