
Asia Cup 2025 Team India: भारत ने एशिया कप के लिए टीम घोषित कर दी है. सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान बनाए गए हैं. चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर ने मंगलवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया. शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. उनकी एक साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह भी एक साल के बाद टी20 टीम में लौटे हैं. श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह नहीं मिली है.
एशिया कप 2025 का मेजबान भारत है लेकिन इसके मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. इसकी वजह भारत-पाकिस्तान के खराब संबंध हैं. भारत में एशिया कप के मैच कराए जाने पर पाकिस्तान टूर्नामेंट का बायकॉट कर सकता था या फिर वह अपने मुकाबले किसी और देश में कराए जाने की मांग करता. बीसीसीआई ने बीच का रास्ता निकालते हुए टूर्नामेंट यूएई में कराने का निर्णय लिया और पाकिस्तान के किसी विवाद पैदा करने की कोशिश को बेकार कर दिया.
साल बदला और फॉर्मेट भी
एशिया कप दो साल के बाद खेला जाना है. पिछली बार यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. फॉर्मेट बदलने के साथ ही खिलाड़ी भी बदल गए हैं. साल 2023 में जब भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप जीता था तब रोहित शर्मा कप्तान थे और विराट कोहली टीम के सबसे बड़े स्टार. ये दोनों खिलाड़ी अब टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. इसलिए इनके टीम में चुने जाने का सवाल ही नहीं था. हां, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल टीम में चुने जाने के दावेदार थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें इस लायक नहीं माना.
ALSO READ – मुस्लिम युवक से जबरन ‘जय श्री राम’ बुलवाया, इंकार पर दाढ़ी खींची और पीटा, Video Viral