ज्ञानवापी केस के जज को धमकी देने वाले ISIS आतंकी गिरफ्तार, दिवाली पर दिल्ली को दहलाने की थी साजिश

Spread the love & Share it

Two ISIS Module Terrorists Arrested

Two ISIS Module Terrorists Arrested: त्योहारी सीजन में राजधानी दिल्ली को दहलाने की बड़ी साजिश को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नाकाम कर दिया है। टीम ने ISIS मॉड्यूल से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एक को साउथ दिल्ली के सादिक नगर से और दूसरे को मध्य प्रदेश के भोपाल से। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद अदनान उर्फ अबू मुहरिब और अदनान खान उर्फ अबू मोहम्मद बताए गए हैं। खास बात यह है कि भोपाल से पकड़ा गया अदनान खान वही आतंकी है जिसने ज्ञानवापी केस के जज को सोशल मीडिया पर धमकी दी थी।

कौन हैं दोनों आतंकी

मोहम्मद अदनान उत्तर प्रदेश के एटा का रहने वाला है। पिता दूरदर्शन में चालक हैं। 2022 में दिल्ली आया और 2025 में डेटा सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा किया। ऑनलाइन जिहादी सामग्री देखने के बाद वह कट्टरपंथ की राह पर चला गया और ISIS से जुड़ गया।

अदनान खान भोपाल के करोंद इलाके का रहने वाला है। पिता निजी फर्म में अकाउंटेंट, जबकि बेटा CA की पढ़ाई कर रहा था। मदरसे में पढ़ने के बाद उसने इंटरनेट पर जिहादी कंटेंट देखना शुरू किया और ISIS नेटवर्क से जुड़ गया।

ISIS मॉड्यूल का खुलासा

स्पेशल सेल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि दोनों आतंकियों की उम्र 19-20 साल है। दोनों ने दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों में फिदायीन हमला करने की साजिश रची थी। 16 अक्टूबर को पुलिस ने पहले दिल्ली के सादिक नगर से मोहम्मद अदनान को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह भोपाल के अदनान खान के संपर्क में था, जो ISIS के ऑनलाइन मॉड्यूल के जरिए कट्टरपंथी वीडियो बनाकर फैलाने का काम करता था। इसके बाद 18 अक्टूबर को भोपाल से अदनान खान को भी गिरफ्तार किया गया।

सीरिया के ISIS हैंडलर से ली थी शपथ

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आतंकी सीरिया स्थित ISIS हैंडलर अबू इब्राहिम अल-कुरैशी के संपर्क में थे। अदनान ने ISIS खलीफा अबू हफ्स अल-हाशिमी अल-कुरैशी से वफादारी की शपथ (बैअत) ली थी। एक वीडियो में वह ISIS की पोशाक में बैअत लेते हुए भी नजर आया।

घर से मिले बम बनाने के उपकरण

दिल्ली पुलिस की छानबीन में मोहम्मद अदनान के घर से ISIS का झंडा, बैअत के कपड़े, तीन मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, रिमोट डेटोनेशन सिस्टम, टाइमर घड़ी बदमाद हुए हैं। स्पेशल सेल का कहना है कि यह मॉड्यूल ऑनलाइन जिहादी सामग्री प्रसारित कर युवाओं को ब्रेनवॉश और भर्ती करने का काम कर रहा था।

ज्ञानवापी मामले जज को दी थी धमकी

अदनान खान ने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर एक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश को धमकी भरी पोस्ट डाली थी। यह वही जज हैं जिन्होंने ज्ञानवापी परिसर में वीडियो सर्वे और वजूखाना सील करने का आदेश दिया था। मई 2022 में जज रवि कुमार दिवाकर ने श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई के दौरान एडवोकेट कमिश्नर को सर्वे का निर्देश दिया था, जिसके बाद वजूखाने में शिवलिंग मिलने का दावा हुआ था। इसी फैसले के बाद जज दिवाकर को पाकिस्तान से कॉल, चिट्ठी और ऑनलाइन धमकियां मिली थीं। बाद में उन्हें बरेली ट्रांसफर कर दिया गया, लेकिन वहां भी उन्हें दो बार जान से मारने की धमकी दी गई।

ALSO READ – ज्ञानवापी वजूखाने के सील का फटा कपड़ा बदलेगा, कोर्ट में बनी सहमति, 29 अक्टूबर को तय होगा दिन


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *