नेग को लेकर किन्नरों ने काटा बवाल, विवाहिता से मारपीट, मंगलसूत्र-झुमका छीना

Spread the love & Share it

Women in traditional attire standing together.

Chandauli News: चंदौली में अलीनगर थाना क्षेत्र के सिधीताली गांव में बुधवार दोपहर किन्नरों की दबंगई का मामला सामने आया है। आरोप है कि नेग को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन किन्नरों ने एक विवाहिता से मारपीट करते हुए उसका मंगलसूत्र और झुमका छीन लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने घर में घुसकर सामान तोड़ा और परचून की दुकान में भी तोड़फोड़ की। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जानकारी के अनुसार, सिधीताली निवासी राहुल जायसवाल की परचून की दुकान है। बीते 12 सितंबर को उनके घर बेटे का जन्म हुआ था। करीब डेढ़ महीने बाद, बुधवार दोपहर करीब आधा दर्जन किन्नर नेग लेने के लिए उनके घर पहुंचे। राहुल की मां ने उन्हें एक हजार रुपये देने की पेशकश की, लेकिन किन्नर इस रकम से नाराज हो गए।

आरोप है कि उन्होंने पैसे फेंक दिए और अधिक नेग की मांग करने लगे। इसी दौरान विवाद बढ़ गया। गुस्साए किन्नर घर के अंदर घुस गए और राहुल की पत्नी के साथ अभद्रता करते हुए मंगलसूत्र और झुमका छीन लिया। इसके बाद उन्होंने दुकान का सामान सड़क पर फेंक दिया और नुकसान पहुंचाया।

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने अलीनगर थाने में चार नामजद किन्नरों के खिलाफ तहरीर दी है। राहुल जायसवाल ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

ALSO READ – Chandauli News: ओम सेवा समिति की नई टीम गठित, अमरदीप बालाजी बने अध्यक्ष, दीपक चौहान महामंत्री


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *