
Varanasi News: टाफी दिलाने के बहाने पांच साल की मासूम को झाड़ियों में ले जाकर युवक ने दुष्कर्म किया। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना से बच्ची की हालत गंभीर हो गई। उसे इलाज के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से की। मुठभेड़ में पैर पर गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। वह बच्ची का ही पड़ोसी है और मजदूरी करता है।
लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति की पांच साल की बेटी बुधवार दोपहर में साढ़े तीन बजे अपनी ही उम्र की दोस्त के साथ घर के पास खेलने गई थी। शाम चार बजे पड़ोस में रहने वाला युवक दोनों बच्चियों के पास आया। उन्हें टाफी दिलाने के बहाने पास की ही दुकान तक ले गया।
टाफी लेने के बाद एक बच्ची वहां से वापस चली आई जबकि दूसरी बच्ची को युवक ने गोद में उठा लिया और लगभग आधा किलोमीटर दूर गोइठहा में सुनसान इलाके में झाड़ियों की तरफ ले गया। वहां मासूम से साथ दरिंदगी की। दर्द से चीखती बच्ची पर उसे रहम नहीं आई। खून से लथपथ हालत में झाड़ियों में उसे छोड़कर चला गया। थोड़ी देर बाद उधर से गुजर रहे लोग बच्ची की चीख सुनकर उसके पास पहुंचे। बच्ची की हालत की जानकारी स्वजन को दी। इकलौती संतान की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस संग मुठभेड़ में लगी गोली मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में लगे कैमरों की फुटेज को खंगाला। इसमें युवक बच्चियों को साथ लेकर टाफी की दुकान तक जाता और उसके बाद एक बच्ची को गोद में उठाकर ले जाता दिखाई दे रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने युवक की पहचान क्षेत्र में रहने वाले मजदूर करन के रूप में की। इस मामले में स्वजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस उसकी तलाश में लग गई।
इसी दौरान जानकारी मिली कि आरोपित लमही में मौजूद है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने घेरेबंदी की तो आरोपित ने पुलिस दल पर गोली चलाई। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल भेजा। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार भी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे। अस्पताल में जाकर बच्ची का हाल जाना।
दस दिन में मासूम से दरिंदगी की दूसरी घटना
दस दिनों में लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में मासूम संग दुष्कर्म की यह दूसरी घटना हुई। 25 अक्टूबर को कूड़ा बीनने वाली दस साल की बच्ची संग दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया था। हुकुलंगज क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने बच्ची को खाली प्लाट में अकेले देखकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया व्यक्ति आजमगढ़ का रहने वाला है और बढ़ई का काम करता है।
ALSO READ – 25 लाख दीपों से जगमगाएं वाराणसी के घाट, 15 तस्वीरों में देखिए काशी की भव्य देव दीपावली..