चंदौली में शराब ठेके पर युवकों की दबंगई! सेल्समैन से मारपीट का वीडियो वायरल

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: जिले के धीना थाना क्षेत्र के अवही पुलिस चौकी के पास शुक्रवार रात सरकारी शराब की दुकान पर दबंगई का मामला सामने आया। रात करीब 9 बजे तीन युवकों ने ठेके के सेल्समैन से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिसकी पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवकों की गुंडई साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में तीनों आरोपी सेल्समैन को धमकाते हुए जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश करते दिखे। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी वारदात पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई, लेकिन मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा।

जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वालों में एक युवक चंदौली भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष का भतीजा बताया जा रहा है, जबकि दूसरा धानापुर ब्लॉक प्रमुख का करीबी बताया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में राजनीतिक हलचल और चर्चाएं तेज हो गई हैं।

पुलिस जांच में जुटी

सकलडीहा की सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले की सत्यता की पुष्टि के लिए टीम गठित की गई है, और जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ALSO READ – PM मोदी ने दिखाई चार नई वंदे भारत को हरी झंडी, बोले- वंदे भारत के नए रूट, विकास की नई दिशा


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *